जिला सहकारी संघ के चुनाव में भाजपा ने पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना के बाद उनके समर्थक उत्साहित हैं। 29 फरवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नामांकन करेंगे।
बता दे की 45 वर्ष बाद बीते 24 जनवरी को जिला सहकारी संघ से जुड़ी , 89 समितियों का चुनाव कराया गया। इस समिति के चुनाव के बाद से ही जिला सहकारी संघ के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। इसके साथ ही जिला सहकारी संघ पर 45 वर्ष से कब्जा जमाए एक ही परिवार के वर्चस्व को भी खत्म करने की तैयारी है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के बेहद करीबी माने जाने वाले भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक राकेश सिंह अलगू लंबे समय से जिला सरकारी के नए समिति व गठन करने की तैयारी में जुटे थे।
एक ही परिवार के सदस्यों वाली कई समितियों को समाप्त कर कई समितियों को जिला सहकारी संघ के द्वारा खत्म कराया गया। जिला सहकारी संघ पर पिछले 40 वर्षों से ज्यादा समय से लक्ष्मी नारायण राय परिवार का कब्जा है। 80 के दशक में पहली बार लक्ष्मी नारायण राय डीसीएफ के के अध्यक्ष बने थे। इसके बाद बेटे अजय राय, अशोक राय , बहू सुमन राय अब बारी-बारी से इस पद पर हैं।