ब्रिटेन के महाराजा को हुआ कैंसर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स 75 साल की उम्र में कैंसर से पीड़ित हुए हैं। बकिंघम पैलेस की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि किंग चार्ल्स तृतीय एक प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं।प्रोस्टेट ग्रंथि की जांच के दौरान उनके कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है। हालांकि, कैंसर के प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है। 

बकिंघम पैलेस के बयान के मुताबिक,किंग चार्ल्स इलाज के प्रति पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्द से जल्द अपनी सार्वजनिक जिम्मेदारियों की तरफ लौटेंगे। किंग चार्ल्स को किस स्टेज का कैंसर है और शरीर के किस हिस्से में है, इस बारे में पैलेस की ओर से नहीं बताया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ट्वीट किया कि मैं सभी देशवासियों के साथ किंग चार्ल्स के जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post