कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भेलूपुर हादसे में मृत युवक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव सोमवार की रात मृतक कृष्णा गुप्ता के शुकुलपुरा स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से बातकर उन्हें ढांढस बंधाया। भरोसा दिलाया कि कृष्णा गुप्ता के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होगी। वहीं कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी। युवक को होश आने पर वह किसी तरह घर पहुंचा। सुबह जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

परिजन उसे इलाज के लिए अखरी बाईपास स्थित एक अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस के समझाने के बाद माने।मृतक की मां ने सरकार से न्याय की मांग की। विधायक ने बताया कि एक नामजद रोहित वाल्मीकि की गिरफ्तारी हो गई है। शेष भी शीघ्र पकड़े जाएंगे। इस दौरान भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद पटेल व चौकी इंचार्ज खोजवा मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post