वाराणसी आए कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर बड़ा बयान दिया। अजय राय ने कहा, अनिश्चित रूप से जो पार्टी के साथ गद्दारी करेगा उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। सदस्यता रद्द नियम के संगत है।
अजय राय ने यूपी में हुई क्रॉस वोटिंग पर भी बयान दिया, उन्होंने कहा यूपी में भी विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए हिमाचल में हुई कार्रवाई मिशाल बनी है इसे अन्य प्रदेशों में भी तत्काल लागू करनी चाहिए।