फेसबूक अकाउंट पर आपतिजनक पोस्ट से सनातन धर्म व भारत राष्ट की अस्मिता पर हमला व भावनाओं पर कुठाराघात करते हुए आहात करने पोस्ट के दवारा दंगा फसाद करवाने व पोस्ट करने वाले दोषी पर कठोर विधिसंगत कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुँचे लोगो ने कहा कि हम सब वाराणसी के मूल निवासी व कानून को मानने वाले नागरिक हैं।
हमसब अपना फेसबूक एकाउंट देख रहे थे तभी दिखा की एक घोर आपत्तिजनक चित्र एक्स के पटल पर चल रहा है जिसमें देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के चेहरे को कार्टून के रुप में प्रयोग करके धर्मिक वेष-भूषा और धनुष बाण लिए हुए भगवान रूप को दर्शाया गया है और बीच में एक महिला के फोटो पर राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों की पट्टी लगाकर अंग्रेजी में मणिपुर लिखा है जो घोर आपत्तिजनक और धार्मिक व राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने वाला है और ये विवादित चित्र फेसबूक अकाउंट पर रामानंद राय निवासी-गनेशपुर नासिरपुर थाना चितईपुर ने अपने निजी एकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। सोहन लाल आर्य व अनुप जायसवाल के नेतृत्व मे पहुँचे लोगो ने इस पोस्ट पर ध्यान देते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की।