उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वाराणसी आए इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कोई मतलब यूपी में नहीं है, बीजेपी यूपी में पूरी 80 की 80 सीटे जीतेगी।
राहुल गांधी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यह लोग भेष धारी लोग हैं। उन्होंने राहुल गांधी पे टिप्पणी करते हुए कहा कि, इनके दिल में क्या है, मन में क्या है, चेहरे पर क्या है, यह कभी स्पष्ट नहीं होता है, चुनाव आता है, तो यह लोग कोट पर जनेऊ पहनकर घूमते है, साथ ही साथ उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली छोड़े जानें पर बृजेश पाठक ने कहा कि उनको अच्छी तरह पता है कि वो वहां से हार सकती हैं। उन्होंने कहा की बीजेपी प्रचंड बहुमत से वहां जीत दर्ज करेगी।