राहुल गांधी के काशी आगमन को लेकर जोरों शोरों से चल रही तैयारिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा 17 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। चंदौली के रास्‍ते बनारस में प्रवेश के बाद राहुल गांधी 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा विश्‍वनाथ के दरबार विश्‍वनाथ धाम पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन करने के बाद राहुल गांधी गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित करेंगे।न्‍याय यात्रा 17 फरवरी को चंदौली से चलकर पड़ाव के रास्‍ते बनारस के गोलगड्डा इलाके में पहुंचेगी।

यहां से विश्‍वेश्‍वरगंज तिराहा, मैदागिन चौराहा होते हुए, विश्‍वनाथ मंदिर तक जाएगी। इसके बाद राहुल गांधी रथयात्रा, मंडुवाडीह होते हुए भदोही के लिए प्रस्‍थान करेंगे। बनारस आने से पहले न्‍याय यात्रा होते बिहार के रास्‍ते चंदौली के नौबतपुर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यहां राहुल गांधी नैशनल इंटर कॉलेज सैय्यदराजा से शहीद स्‍थल तक पदयात्रा करेंगे। पड़ाव में उनका रात्रि विश्राम होगा। न्‍याय यात्रा के बनारस से भदोही पहुंचने पर इंदिरा मिल चौराहे पर स्‍वागत होगा और राजपुरा चौराहे पर राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे और ज्ञानपुर इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post