निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है।अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत चार मोबाइल वैन नए मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें ईवीएम व वीवीपैट के जरिये वोट डालने का तरीका बताया जा रहा हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इसके बाबत विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के बीच वीपी पैट एवं ईवीएम के बारे में जागरूक करना है। वाराणसी जनपद को चार गाड़ियां मिली हैं। ये वैन वाराणसी के आठो ब्लॉक में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि एक रजिस्टर भी रखा गया है, जिसमें कितने वोटर्स आते हैं, इसका विवरण दर्ज किया जाएगा।