वाराणसी में ड्राइवर का मर्डर, गाड़ी में मिली लाश : गले में बंधा मिला गमछा, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी में गैस गोदाम का टेंपो चलाने वाले ड्राइवर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। शनिवार की देर रात ड्राइवर का शव संदिग्ध हालात में मिला। हत्या करने वालों ने लाश को उसी के टेंपो में छिपा दिया और पर्दा गिरा था। लाश के गले में गमछा बंधा मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसी गमछे से गला घोंटकर मर्डर किया गया होगा। लाश को उसी की गाड़ी छिपा दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात जब टैंपो चालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी और वे उसकी तलाश में निकले। मृतक का बेटा ढूंढते-ढूंढते जब घटनास्थल (गैस गोदाम) पर पहुंचा तो टेंपो वहीं खड़ी मिली। वह पास गया और देखा कि पिता के गले में गमछा बंधा है और वे बेसुध पड़े हैं। वह घबरा गया और आसपास के लोगों की मदद से पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा।
अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना कैंट पुलिस को दी। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस को शिकायती तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि वाराणसी के कुबेर कॉलोनी निवासी राम बालक सोनकर कई वर्षों से टेंपो चलाता था। वह वर्तमान में टकटकपुर गैस गोदाम में काम कर रहा था। शनिवार सुबह लगभग 8 बजे वह टेंपो लेकर गैस गोदाम गया था और रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने उसे कई बार फोन किए लेकिन फोन नहीं उठा। पिता के घर नहीं आने पर बेटा राज सोनकर गैस गोदाम पहुंचा। तलाश किया तो गोदाम के बाहर टेंपो खड़ी मिली जिसके पर्दे बंद थे। जब बेटे ने पर्दा हटाकर देखा तो अंदर राम बालक अचेत अवस्था में पड़े थे। उसके गले में गमछा कसकर बंधा हुआ था और टैंपो में सामान भी बिखरा पड़ा था। राज सोनकर ने आसपास के लोगों को बुलाया और आननफानन में उसे अस्पताल ले गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और डॉक्टर्स ने डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया। सूचना पर एडीसीपी वरुणा टी.सरवण, एसीपी कैंट विदुष् सक्सेना समेत पुलिस कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसने साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मृतक राम बालक की पत्नी के अलावा परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं।एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि टैंपो में संदिग्ध परिस्थितियों में चालक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। तहरीर ले ली गई और मामले की जांच शुरू की जा चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।