कतर से आठ भारतीय सैनिकों की सकुशल रिहाई के सन्दर्भ में प्रणाम वन्दे मातरम् समिति ने पीएमओ कार्यालय पर आभार पत्र सौपा । सदस्यों ने कहा कि प्रणाम वन्दे समिति के लोग कतर में आठ भारतीय सैनिकों को फांसी की सजा सुनाई जाने से काफी चिंतित थे। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सकारात्मक प्रयास से उन सैनिकों की सकुशल रिहाई सम्मान पूर्वक सम्भव हो सकी। इसके लिए हम सभी भारतवासियों को बहुत गर्व की अनुभूति होती हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा जिस प्रकार से विदेश में भारतीय जब भी किसी मुसीबत में फंसे हैं उनको मुसीबत से निकलने के लिए जो अथक प्रयास किया है उसके लिए हम सभी भारतवासी उनको कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं। प्रणाम वन्दे मातरम् समिति के अनूप जायसवाल ने कहा कि आज हम लोगों के लिए यह गर्व करने वाली बात है उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर आभार पत्र सौंपते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और पटाखे फोड़ कर अपने खुशी का इजहार किया।