वाराणसी के राजपुर गांव में क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट,तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राजपुर गांव मे क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान मिर्जापुर जिले के चकिया निगतपुर गांव नितीश राजभर मैच देखने पंहुचा । यही बात एक टीम के कुछ लोगों को बुरी लग गई और तीन-चार लोगों ने मिलकर उसकी बल्ले और डंडे से पिटाई कर दी। घायल नितीश पिटाई के दौरान बेहोश भी हो गया था।घायल के पिता शिव प्रसाद राजभर ने मिर्जामुराद पुलिस को दिए तहरीर मे बताया कि 31 जनवरी को राजपुर गांव स्थित मैदान पर विपक्षियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। 

चीखने चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने उसे बचाया। विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। मारपीट से घायल नितीश को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू मे भर्ती हैं। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पिता ने घटना के एक सप्ताह बाद राजपुर गांव निवासी हिमांशु सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा एवं चक्रपानपुर निवासी अभिषेक सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थाना प्रभारी मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि राजपुर गांव मे हुए मारपीट के मामले मे तहरीर के आधार पर तीनों नामजद लोगो के खिलाफ आईपीसी के धारा 323, 506, 504 और 308 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post