बसंत पंचमी के अवसर पर बड़ी पियरी स्थित न्यू गोलू स्वीट्स बहार का भव्य उद्घाटन पियरी पुलिस चौकी के प्रभारी अमित शुक्ला के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।इस अवसर पर न्यू गोलू स्वीट्स बहार के अधिष्ठाता गोलू यादव ने बताया कि हमारे यहां शुद्ध देसी घी से बने सभी प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं इसके साथ ही हमारे यहां सुबह बनारस में पूड़ी कचौड़ी एवं जलेबी का भी स्वाद क्षेत्र की जनता ले सकती है
हम अपने ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी की मिठाइयां कम दामों पर उपलब्ध कराते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मदन लाल यादव, विजय यादव, बबलू यादव, पार्षद अवनीश यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।