कोर्ट में मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर बहुचर्चित मनोज राय हत्याकांड में सुनवाई हुई। कोर्ट में मृतक मनोज राय के पिता वादी शैलेंद्र राय का बयान दर्ज हुआ। अब 2 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी। इस दौरान कार्यवाही में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी वर्चुअली पेश हुआ।
इसकी पुष्टि मुख्तार अंसारी पक्ष के वकील लियाकत अली ने की है। मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी हैं। इस मामले में आरोपियों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है। वहीं दो आरोपी पुलिस रिकॉर्ड मे फरार हैं।
Tags
Trending