नई सड़क स्थित सनातनधर्म इण्टर कालेज के 110वे स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि विधायक नीलकण्ठ तिवारी व विशिष्ट अतिथि राम चरण सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार राय ने माता सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण व पूजन कर किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति सहित राजस्थानी नृत्य व अनेक कार्यकर्मो की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। आये हुए अतिथियो का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर अंगवस्त्रम से स्वागत एवं सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को इस अवसर पर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ने की। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।