विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का हुआ विर्सजन

विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला बृहस्पतिवार को शुरू हो गया। गाजेबाजे के साथ पूजा समितियो ने विभिन्न कुंडों में प्रतिमाएं विसर्जित की। इस दौरान भक्त गण डीजे की धुन पर थिरकते हुए अबीर-गुलाल उड़ाते चल रहे थे। वहीं विभिन्न पूजा पंडालों में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। 

बसंत पंचमी पर पूजा पंडालों के अलावा शिक्षण संस्थानो मे श्रद्धा और भक्तिभाव से पूजन अर्चन हुआ। कई पूजा समितियों और शैक्षणिक संस्थानों ने स्थापित प्रतिमाएं कुंडों पर विसर्जित कर मां को विदा किया। लक्ष्मीकुंड, शंकुलधारा पोखरा, मंदाकनी कुंड, ईश्वरगंगी पोखरा के अलावा शिवपुर, कंदवा आदि कुंडों पर विसर्जन हुए।

शहर के कुछ पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। देवी जागरण में म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भजनों की अमृतवर्षा की। वहीं, राधा-कृष्ण, महिषासुर मर्दिनी, मां काली, शिव तांडव की झांकी सजाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post