इस समय शहर में भरी मात्रा में भीड़ देखी जा रही है। यह रविदास जयंती और चल रहे त्योहारों को देखते हुए हो रही है। इसी संदर्भ में कोतवाली थाना परिसर में प्रभारी निरक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के साथ होटल मालिकों व व्यापारीयों संग एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में व्यापारियों द्वारा सड़को को अतिक्रमण मुक्त करना व पुलिस प्रशासन के सहयोग पर चर्चा हुई। होटल में आने वाले संदिग्धों पर ध्यान रखना,आई कार्ड, आधार कार्ड चेक कर कमरा बुक करने सहित किसी भी प्रकार की संदिग्धता दिखने पर पुलिस को सूचित करना आदि संबंध में विशेष वार्ता कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर व्यापारी व होटल तथा गेस्ट हाउस मालिक उपस्थित थे।
Tags
Trending