उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा- वाराणसी की मासिक बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पी०डब्लू०डी०, वाराणसी में जिलाध्यक्ष इं० एस० डी० मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम माह दिसम्बर में जन्में सभी सदस्यों का उत्साहपूर्वक जन्म दिन मनाया गया व संस्था का वर्ष 2024 के कैलेण्डर का वितरण किया गया। बैठक में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि केन्द्र व राज्य सरकार पेंशनरों की एक लम्बे अर्से से चली आ रही प्रमुख माँगों को न माने जाने से पेंशनर्स परेशान हैं। पेंशनरों ने सरकार को चेताया कि यदि उनकी माँगों व समस्याओं का शीघ्र हल नही निकाला गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में इसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ेगा। बैठक को शमसुल आरेफीन, राजनाथ सिंह, आर० पी० मिश्र, डा० परमहंस मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।