नगर निगम के आदेशों का नही हो रहा पालन, खुले कूड़ा लदे वाहनो से सड़क पर चलना मुश्किल, दुर्घटना को दे रहे दावत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी की स्वच्छता को लेकर के नगर निगम की ओर से तमाम दावे किए जाते हैं। शहर के गली मोहल्लों मे साफ- सफाई और कूड़ा उठान तथा जनता की सहूलियत के लिए काफी प्रयास किया जा रहे हैं। लेकिन विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशों का कितनी गंभीरता से पालन किया जाता है यह कह पाना मुश्किल है। नगर निगम का सख्त आदेश है कि कूड़ा लदे वाहन पूरी तरह से ढके रहने चाहिए जिससे राहगीरो को इससे किसी प्रकार की परेशानी न हो। लेकिन नगर निगम के इस आदेश को ताक पर रखते हुए कूड़ा लदा वाहन बिना ढके ही डंपिंग यार्ड करसड़ा ले जाया जा रहा था। 

वाहन के ढके न होने के चलते एक तो सड़क पर कूड़ा गिरते हुए जा रहा था जिससे कि पूरी सड़क पर गंदगी फैल रही थी और दूसरा इससे उत्पन्न दुर्गंध के चलते राहगिरो का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। गुरुवार की रात्रि करीब 10:00 बजे यह वाहन शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए करसड़ा डंपिंग यार्ड जा रहा था इस बीच लगन के चलते सड़कों पर बारात की भीड़ रही तो वही काफी संख्या मे राहगीर भी उन मार्गो से गुजर रहे थे। ऐसे में खुले वाहन से कूड़ा राहगीरों पर गिरने की भी आशंका रही जिससे कोई भी घटना दुर्घटना घटित हो सकती है। अब देखना यह होगा कि इस बात का नगर निगम संज्ञान लेता है या नहीं और इस विषय पर जनता की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं।






Post a Comment

Previous Post Next Post