12वीं बोर्ड परीक्षा के दो पेपर लीक होने की घटना सामने आया। जांच में पुलिस जुटी। व्हाट्सएप पर पेपर के लीक होने की खबर मिली। सबसे पहले आगरा से पर्चा लीक होने की खबर आई । पुलिस जांच कर रही है की परचा जो लीक हुआ है वह वास्तविक पेपर से मिलता है या नहीं और आगरा के अलावा कहां-कहां लीक हुआ है।
व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने वाले विनय के खिलाफ तहरीर दी गई है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी तहरीर दी। शिक्षा विभाग ने थाना फतेहपुर सिकरी में तहरीर दी । 12वीं का गणित और जीव विज्ञान का पेपर वायरल हुआ। प्रिंसिपल के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ। अतर सिंह इंटर कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर ने वायरल किया । जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी की गठन किया गया। यह थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का पूरा मामला है।
Tags
Trending