उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतनारायण सेठ व प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा के नेतृत्व में संघ के सभी पदाधिकारी गण तथा स्थानीय सर्राफा व्यवसाययों ने तथा बंगाली स्वर्ण शिल्प समिति के अध्यक्ष व उनके पदाधिकारियो ने सेवानिवृत हुए लोकप्रिय एसीपी अवधेश पांडे का सम्मान किया तथा कहा अवधेश पांडे के रूप में हम लोगों को ऐसा अधिकारी मिला था जो 24 घंटे सभी के लिए तत्पर रहते थे तथा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए तत्पर रहते थे।
व्यापारियों के लिए, सामान्य नागरिकों के लिए पारिवारिक सदस्य की तरह कार्य किया इनका कार्यकाल सदैव याद रहेगा इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने एसीपी को कहा आपके द्वारा बनाया गया सुरक्षा कवच का अनुपालन अगर आगे के थाना प्रभारी व एसीपी करते रहेंगे तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन सिंह अनूप जायसवाल अमित सोनी गणेश सोनी धनंजय सोनी सहित कई दुकानदार सम्मिलित रहे।