समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।अखिलेश ने कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
इससे पहले सपा ने 17 और उसके बाद 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस तरह से अब तक सपा कुल 32 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।वहीं बदायूं से उम्मीदवार रहे धर्मेंद्र यादव को कन्नौज और आजमगढ़ लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। अखिलेश ने गाजीपुर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा गोंडा से पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को टिकट दिया है।