संभल से सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया है मुरादाबाद के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली बता दें कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। उन्हें शारीरिक कमजोरी और लूज मोशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या बताई थी।
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सदन के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक थे। वह पांच बार सांसद रहे। वर्ष 2019 के आम चुनाव में सपा- बसपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर संभल सीट से बड़ी जीत हासिल की थी। एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने वेटरन लीडर पर दांव चला था। अखिलेश ने उन्हें कैंडिडेट घोषित किया गया था। हालांकि, उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनके निधन ने समाजवादी पार्टी को बड़ी क्षति पहुंचाई है।