सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पद पर जारी आवेदन पत्र मे संवैधानिक आरक्षण नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बीएचयू आईएमएस के छात्रों ने दिया सौपा

काशी हिंदू विश्ववि‌द्यालय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में संवैधानिक आरक्षण के नियमों का अनुपालन न किये जाने के संदर्भ में एससी/एसटी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी व ओबीसी/एससी/एसटी/अल्पसंख्यक संघर्ष समिति, बीएचयू वाराणसी के बैनरतले छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान वाराणसी में 30-11-2023 को सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया है, जिसमें मेडिसिन संकाय, ट्रामा सेन्टर, दंत विज्ञान और आयुर्वेद संकाय के सभी विभागों में सीनियर रेजिडेंट के कुल रिक्त पदों के लिए संकायवार आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, जो कि संवैधानिक आरक्षण नियमावली का पूर्णतः उल्लंघन करता है। 

अतः तत्काल ही इसपर पुनर्विचार एवं संशोधित करके इस विज्ञप्ति संख्या को विभागवार व विषयवार संवैधानिक आरक्षण नियमों का अनुपालन करते हुए पुनः विज्ञप्ति जारी किया जाये। तदर्थ तथ्यों को ध्यान रखते हुए तथा संवैधानिक आरक्षण नियमावली का अनुपालन करते हुए विज्ञप्ति संख्या IMS/2023 के सीनियर रेजिडेंट हेतु सभी विभागों के कुल रिक्त पदों पर विभागवार व विषयवार रिक्त पदों पर संवैधानिक आरक्षण को प्रदर्शित कर नियमों का पालन किया जाये और यह भी स्पष्ट हो सके कि किस विभाग में कितनी सीटें हैं और किस कैटेगरी की कितनी सीटे है।उन्होंने कहा कि विज्ञप्ति संख्या IMS/2023 को विभागवार व विषयवार आरक्षण प्रावधानों का पालन किया जाये ताकि किसी भी योग्य अभ्यर्थियों के साथ बिना किसी प्रकार के भेदभाव व बिना आरक्षण नियमों के उल्लंघन हुए योग्य पदों को पारदर्शी रूप से पूर्ण किया जाये।


Post a Comment

Previous Post Next Post