श्री शास्त्रार्थ महाविद्यालय के ८०वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित संस्कृत क्रिकेट मैच,संस्कृत संभाषण व श्लोक अन्त्याक्षरी के विजेता बटुकों को मुख्य अतिथि डा.नीलकंठ तिवारी विधायक शहर दक्षिणी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया ।
पुरस्कार वितरण की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि ने किया मुख्य अतिथि का आयोजको ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर मंत्रोचार के बीच सम्मान किया।
बटुकों को आए हुए अतिथियों ने सम्मान के साथ आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक व पूर्वमंत्री डाक्टर नीलकंठ तिवारी, डाक्टर गणेश दत्त शास्त्री पवन कुमार शास्त्री, दिलीप तुलस्यान सहित बड़ी संख्या में बटुक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।