राजातालाब थाना क्षेत्र के चौराहा राजातालाब-जंसा मोड़ स्थित गुमटियों में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. थाना और पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर चौराहे स्थित चाय पान की दुकान और चाय व लस्सी की तीन गुमटियां चोरों का निशाना बन गयी। जबकि चौराहे पर पुलिस का पहरा भी रहता है।
बीती रात को उक्त गुमटी अज्ञात चोर ताला तोड़कर और सेंध लगाकर गुमटी मे घुस गये। बताया जा रहा है कि एक गुमटी से हज़ार नगद और कुछ सिक्के तथा पाउच वाले गुटके सिगरेट और दूसरे गुमटी से तीन सौ रुपए नगद, गुटके सिगरेट आदि उठा ले गये। पीड़ित दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देकर जांच व कार्यवाही की मांग की गई है। मामले मे चौकी प्रभारी रविकान्त चौहान ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर स्थलीय जांच की पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है और जल्द ही अभियुक्त पुलिस के हिरासत मे होंगे।