थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के द्वारा उनि अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा व हमराह पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान व्यक्ति वहां से जा रहे थे जो देखने में संदिग्ध प्रतीत हुए। जिन्हें रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगे। पुलिस बल घेराबंदी करके सामने घाट गेस्ट हाउस के पास से उन्हे हिरासत में लिया गया।
इन दोनों व्यक्तियों की जांच की गई तो उनके पास से 2 अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। जिनसे उक्त असलहों से सम्बन्धित लाइसेंस मांगा गया, परन्तु प्रस्तुत नही कर सके। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ।