Digi शक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम 2024 का आयोजन डी, ए, वी ,पोस्ट ग्रेजुवेट सभागार में किया गया। जिसमें 170 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटा गया। इस योजना की जानकारी छात्र छात्राओं को विशेष तौर पर दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छात्र अधिष्ठाता काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रो,अनुपम कुमार नेमा व प्राचार्य प्रो, सात्यगोपाल के हाथो योजना के गिफ्ट को पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने सरकार के इस योजना की तारीफ की इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपक कुमार शर्मा, नित्यानंद तिवारी , सुरजीत कुमार , शशांक शेखर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।