सख्त पहरे के बीच हुई यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर लगा जैमर

कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में दो दिन होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अफसर अलर्ट है । सभी परीक्षा केंद्रों के अलावा प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। 

परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक हुई। सभी परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनका कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। हर परीक्षार्थी सीसी कैमरे की जद में रहा।  अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के अलावा एक फोटो और कोई पहचान पत्र लेकर आना था। तभी उसकी परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र के गेट पर इंस्पेक्टर उप निरीक्षक और कांस्टेबल की ड्यूटी रही।

बता दे की सख्त पहरे में यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराई गई केंद्रो पर जैमर लगाए गए थे वहीं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे। वहीं परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखी।


Post a Comment

Previous Post Next Post