संत शिरोमणि रविदास की जयंती के मद्देनजर शनिवार से 26 फरवरी तक शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान भगवानपुर मोड़ से रविदास मंदिर तक वाहन नहीं जाएंगे। इसके अलावा उधर जाने वाले अन्य मार्गों पर भी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। रविदास जयंती में शामिल होने के लिए सीर गोवर्धन स्थित संत शिरोमणि की जन्मस्थली पर देश भर से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है।
- भगवानपुर मोड़ से किसी भी वाहन को सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- रमना चौकी तिराहा से किसी भी वाहन को संत रविदास मंदिर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- संत रविदास मंदिर तिराहा से किसी भी वाहन को संत रविदास मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- हरसेवानंद तिराहा से किसी भी वाहन को संत रविदास मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
-
- रामनगर चौराहा से वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनों को सामने घाट पुल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- सामने घाट पुल पश्चिमी से वाहनों को रमना चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- रविदास गेट से किसी भी प्रकार के वाहन को लंका थाना या नगवा चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- अमेठी कोठी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- नगवां चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।