खालीसपुर स्थित हरहुआ सब्जी मंडी के पास आज शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर होने से स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। स्कार्पियों चालक संतोष सिंह ने बताया कि आज सुबह मैं हथियार से वाराणसी अपने कार्य के लिए जा रहे था तभी पीछे से आ रही ट्रक ने स्कॉर्पियो गाड़ी में ओवरटेक कर दिया। जिससे गाड़ी पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और स्कॉर्पियो दोनों को पकड़कर हरहुआ चौकी पर ले जाया गया। बताया जाता है कि ट्रक चालक अमरिंदर सिंह दसुहा पंजाब का निवासी है।
वह ट्रक पर आलू लादकर वाराणसी जा रहा था कि ट्रक के टक्कर से स्कॉर्पियो पलट गई। जिससे चालक को मामूली चोटे आई।ट्रक चालक ने कहा कि हमारे ट्रक से कोई ओवरटेक नहीं हुआ है। स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से जा रहे था। इसलिए गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। वही स्कॉर्पियो चालक संतोष सिंह ने बताया कि मैं आगे जा रहा था पीछे से ट्रक ने ओवर ट्रैक कर दिया। जिससे हमारी गाड़ी डिवाइडर पर जाकर पलट गई। ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को सीधा कर पुलिस को सूचना हमने दिया।स्कार्पियो चालक ने बताया कि ट्रक से ओवरटेक होने पर गाड़ी के आगे के भाग का परखच्चे उड़े । हरहुआ चौकी प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।