वाराणसी में सदर तहसील के ठीक सामने चोरों ने एक मोबाइल शॉप को खाली कर दिया। वीआईपी मूवमेंट वाले इस इलाके में 9 नकाबपोश चोर सुबह 4 बजे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं और आराम से निकल जाते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। घटना कैंट थाना क्षेत्र की है।
बता दें कि कैंट थाना एरिया में सुबह चार बजे चोर आए। फिर तीन चोर ने चादर तान कर पर्दा किया बाकी के चोर पीछे से शटर काट कर दुकान में घुस गए। दुकान के अंदर रखे 15 लाख के मोबाइल को चोरों ने 15 मिनट के अंदर समेट लिया। मोबाइल के अलावा चोरों ने 10 हजार रुपए नकद पर भी हाथ साफ किया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए और वहां की जांच की। घटना के बाद मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन/अपराध टी सरवन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सदर तहसील के ठीक सामने स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के बाद हड़कंप की स्थिति है। क्योंकि यह इलाका पॉश इलाका माना जाता है। यहां से कुछ ही दूरी पर कमिश्नर, डीएम के कार्यालय के साथ ही साथ कमिश्नर आवास और नगर आयुक्त का आवास मौजूद है। चोरी की लोकेशन से करीब 800 मीटर दूर पुलिस चौकी अर्दली बाजार है।इसके अलावा 400 मीटर की दूरी पर ही भोजूबीर तिराहा है जहां हर समय पुलिस की ड्यूटी रहती है। इसके अलावा कमिश्नर आवास एक किलोमीटर, डीएम कार्यालय- कमिश्नर कार्यालय एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सर्किट हाउस 800 मीटर पर स्थित है। वहीं थाना कैंट करीब 2 किलोमीटर दूर है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन/अपराध टी सरवणन ने बताया की सीसीटीवी फुटेज में कुल 9 व्यक्ति मुंह बांधे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सभी किसी टैंपो से आए थे, शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भई खंगाला जा रहा है।