अजय राय ने CAA लागू होने पर कसा तंज, कहा - जो नागरिक है उनको नहीं मिल रहा रोजगार..बाहर के लोगों को देंगे नागरिकता?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने गुरुवार को कहा, "आज ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही है। नागरिकता देने की बात कर रहे हैं, जो नागरिक हैं उनको तो रोजगार दे नहीं पा रहे हैं, उसमें भेदभाव हो रहा है...आप बाहर के लोगों को नागरिकता दोगे?...ध्रुवीकरण की राजनीति करने के लिए CAA लागू किया गया है...जब यह कानून राज्यसभा और लोकसभा में पास किया गया था, उसी दौरान इस कानून को लागू करना चाहिए था..."। 

बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार यानी 11 मार्च 2024 को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नियमों को अधिसूचित कर दिया। देश भर में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच 2019 में संसद की तरफ से सीएए पारित किया गया था। यह अधिनियम गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) के लिए नागरिकता प्रक्रिया को तेज करता है, जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चले गए और 2014 से पहले भारत आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post