जलालीपट्टी निवासी सोनू यादव की हत्या से नाराज परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

जलालीपट्टी क्षेत्र में गुरुवार देर रात बाइक से आए बदमाशों ने सोनू यादव नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने नाथूपुर रेलवे फाटक के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है और इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

साथ ही परिजन पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद है। पुलिस सभी को समझाबुझा कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है। 


बरेका नाथूपुर रेलवे फाटक के पास भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। काफी गहमागहमी का माहौल नजर आ रहा है। परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर न्याय की मांग कर रहे हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post