शोध प्रवेश को लेकर बीएचयू के छात्रों ने दिया धरना, विभागों के रिक्त सीटों की लिस्ट जारी करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक से की वार्ता

बीएचयू में शोध में प्रवेश को लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचकर पांच सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने पिछले साल के दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कराने की मांग की। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालयों में नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन मांगे जाने लगे हैं, लेकिन अब तक पिछले साल के प्रवेश नहीं हो पाए हैं। धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि विभागों में खाली पड़ी सीटों को शोध प्रवेश की बुलेटिन में जोड़ने, रेट एक्जम्प्टेड कटेगरी के प्रोपोजल एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने एवं शीघ्र नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की मांग करते हुए नारेबाजी की छात्रों ने कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तबतक विरोध जारी रहेगा। 

ज्ञापन देने पहुंचे छात्र अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि पिछले साल के दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में दाखिला पूरा नहीं हैं। छात्रों ने कहा कि सभी विभागों के रिक्त सीटों की सूची जारी की जाए और उन खाली सीटों पर दाखिला लिया जिए। छात्रों ने पूर्व में भी पीएचडी प्रवेश को लेकर 20 दिनों तक विरोध दर्ज कराया था। पीएचडी में खाली सीटों की लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र परीक्षा की तैयारी भी कर रहें। धरना स्थल पर उनकी पाठशाला चल रही हैं। छात्रों ने कहा कि आईआईटी शोध प्रवेश साल में दो बार करा लिया लेकिन बीएचयू अपने पूराने शोध प्रवेश को सही तरह से नहीं करा पा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post