श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल समिति द्वारा मशाननाथ की पालकी यात्रा निकालकर खेली जाएगी चिता भस्म की होली

श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल समिति की ओर से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मशाननाथ की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली खेली जाएगी। वहीं बाबा मशाननाथ का भव्य श्रृंगार और आरती होगी। इसमें किन्नर अखाड़ा के साथ ही वैरागी शामिल होंगे। आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम संयोजक पुनीत कृष्ण जैटली ने बताया कि काशी विश्वनाथ डमरू दल के तत्वावधान में 21 मार्च को मणिकर्णिका चक्रपुष्करिणी तीर्थ में बाबा मशाननाथ की चिता भस्म की होली का आयोजन किया गया है। 

ब्रह्मनाल सब्जी मंडी स्थित कालभैरव मंदिर से बाबा की महाआरती कर पालकी सजाई जाएगी। किन्नर अखाड़ा, बोध गया मठ, अघोरी-साधु महात्मा इकट्ठा होते हैं। बाबा की पालकी वहां से चलकर मणिकर्णिका घाट पर पहुंचती है। घाट पर मशाननाथ बाबा के मंदिर में बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। बाबा की आरती होगी। इसके बाद अघोरी चिता भस्म से होली खेलेंगे। इसके बाद मोटर बोट से हरिश्चंद्र घाट जाएंगे। वहां बाबा का श्रृंगार होगा। वहीं किन्नर अखाड़ा व अघोरी होली खेलेंगे। इसके बाद मोटरबोट से वापस मणिकर्णिका तीर्थ पर आएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post