गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बन्द कराने हेतु प्रारम्भ गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के अंतर्गत ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: सररस्वती महाराज वृंदावन से दिल्ली तक कि नंगे पांव पदयात्रा कर रहे हैं।
शंकराचार्य जी महाराज के पदयात्रा के समर्थन में संपूर्ण राष्ट्र में सनातनधर्मी समर्थन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।शंकराचार्य महाराज के द्वितीय दिवस के पदयात्रा के समर्थन में अस्सी स्थित मुमुक्ष भवन में दंडी सन्यासियों ने शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय के नेतृत्व में सांकेतिक सामूहिक उपवास किया।
सामूहिक सांकेतिक उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ साकेत शुक्ला,स्वामी उपेन्द्रानंद तीर्थ,स्वामी केदारानन्द तीर्थ सहित अनेक लोग सम्मलित थे
Tags
Trending