नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में आयोजित रंग उत्सव 2024 मे बच्चों ने विविध कार्यक्रम के किए प्रस्तुत

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुस्वाही स्थित परिसर में होली के शुभ अवसर पर रंग उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को तिलक-गुलाल लगाकर किया गया। 

विद्यालय समन्वयक ए.के. वर्मा ने स्वागत संबोधन के साथ, प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय तथा उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा होली गीत पर नृत्य की प्रस्तुती दी गई। शिक्षिका अंजू सिंह ने अपनी कविता तथा गीत को प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने होली उत्सव पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का समापन हिंदी विभाग अध्यक्ष बच्चे लाल कुशवाहा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार राय ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को और भी मनोरंजन पूर्ण बना दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post