बीएचयू परिसर स्थित मालवीय शिशु विहार के पास पेड़ों की कटाई करवा रहे सामनेघाट मदरवा निवासी ठेकेदार मिथिलेश तिवारी से मारपीट और लूटपाट में लंका पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी (गाजीपुर) के धीरज सिंह को पुलिस ने नरिया मार्ग से पकड़ा।
बता दे, रविवार को बीएचयू कैंपस में नीलाम पेड़ों को कटवा रहे मदरवा निवासी मिथिलेश तिवारी के साथ कार सवार चार लोगों ने मारपीट की। जिसके बाद मिथिलेश तिवारी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया।
Tags
Trending