माफिया मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद गाज़ीपुर के लिये मुख़्तार अंसारी का शव रवाना हुआ। एम्बुलेंस से शव रवाना हुआ। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला है।
काफिले में 2 एंबुलेंस और 2 वज्र वाहन भी शामिल है। बाँदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में एंट्री होगी । कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में एंट्री होगी। भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर काफिला पहुंचेगा। परिवार के लोगों की गाड़ी काफिले के बीच में चल रही है। काफिले के साथ उमर अंसारी, निकहत अंसारी मौजूद है।
Tags
Trending