संकट मोचन फाउंडेशन व मदर्स फॉर मदर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तुलसी घाट पर मानव श्रृंखला बनाई गई और इसके बाद जनसभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने मानव श्रृंखला बनाकर मां गंगा मे प्रदूषण रोकने और जल संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि हम गंगा प्रदूषण नहीं होने देंगे उनके जल में कोई माला फूल प्लास्टिक की थैली या कोई ऐसी वस्तु नहीं डालेंगे जो प्रदूषण का कारण बने ।
उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा प्रयास यह है कि पूरे देश में मां गंगा के किनारो के शहरों में कोई भी मल जल प्रवाहित ना हो।
भूगर्भ जल का जो दोहन हुआ है उसे रोकने का प्रयास हो जल स्तर बढे इसके लिए सरकार ने अमृत सरोवरों की योजना की शुरुआत की है पूरे देश में अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं।