सूचनाओं को एक एजेंट के तहत व मनमाने तरीके से झूठ का प्रचार बनते जा रहे हिंदी पट्टी के समाचार पत्रों के खिलाफ जन रोश बढ़ता जा रहा है और प्रबुद्ध वर्ग समाचार पत्रों के रवैया से काफी दुखी है जिसका विरोध काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आमजन और छात्र-छात्राओं ने आगामी होली पर इन समाचार पत्रों द्वारा असत्य को पाठकों को परोसने के खिलाफ समाचार पत्रों की होलिका जलाई गई।
सदस्यों ने कहा कि जिस तरह होलिका दहन एक प्रतीक है पाप के ऊपर सत्य की जीत का इस प्रतीक को याद करते हुए ऐसे समाचार पत्र जो जनता के साथ सूचना की धोखाधड़ी कर रहे हैं। वह किसी एजेंट के तहत प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रहे हैं और जनतंत्र को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इसी कड़ी में उन समाचार पत्रों के साथ आज होली होलिका दहन के तहत इन अखबारों को होलिका के हवाले किया गया और आगे भी इसी तरह की सूचना देने पर इन समाचार पत्रों द्वारा पाठकों को मनमानी सूचना देने के लिए इनके बॉयकॉट का आह्वान किया जाएगा जो स्वतंत्र भारत में पहली बार किया जाएगा।