सीरगोवर्धनपुर होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर खेली होली

जय श्री राम के उदघोष के साथ सिर्रगोवर्धन पुर स्थित गंगेश लॉन में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ । बता दे की होली नजदीक आते ही विद्यालय और विश्वविद्यालय की छुट्टियां होने जा रही है इसी कड़ी में छात्र और छात्राओं ने जम कर होली खेली एक दूसरे को जमकर अबीर और गुलाल लगाए बच्चो का कहना है की होली मेल जोल और रंगो का त्योहार है और पूरी दुनिया में इससे बढ़िया कोई त्योहार नही है होली में न कोई बड़ा होता है न छोटा है न कोई ऊंच नीच की भावना होती है केवल बात होती है तो रंगों की होती है सब लोग आज खूब होली खेले हैं सब लोग अनेक प्रकार के प्राकृतिक गुलाल से आज एक दूसरे को रंग रहे है । 

इसी कड़ी में गंगेश लॉन के शानू से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये होली मिलन का कार्यक्रम है जिसका नाम स्प्लेश है इस कार्यक्रम को बच्चों ने मिलकर आयोजित किया था और यहां अभी 500 से 1000 तक बच्चे प्रतिभाग किए आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि होली एक पर्व है यह रंगों का त्यौहार है एग्जाम खत्म होने के बाद बच्चों ने किया होली का पर्व मनाया है


Post a Comment

Previous Post Next Post