पंचकोशी यात्रा के दृष्टिगत मणिकर्णिका चक्र पुष्कर्णी कुंड पर पूर्ण हुई तैयारी

काशी की पचकोसी यात्रा काशी का सर्व प्रधान अनादी तीर्थ श्री मणिकर्णिका चक्र पुष्कर्णी कुंड से शुरू व यही पर आकर समाप्त होता है। पंचकोशी यात्रा महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व से ही शुरू होती है यह परम्परा आदि काल से चली आ रही है जिसकी तैयारी इस कुण्ड पर पूर्ण कर ली गई है यहां काफी दूर दूर से लोग आते है। 

इस कुण्ड के प्रधान पुरोहित पंडित जयेंद्र नाथ दुबे ने बताया की भारी भीड़ को देखते हुए यहां लोगो की सुविधा के लिए पुलिस बल के उपस्तिथि में स्नान होगा रंग रोगन सहित साफ सफाई की सारी व्यवस्था पूर्ण है। इस कुण्ड के महत्व के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post