काशी में महाशिवरात्रि पर इस बार श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है.श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर दस लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना जताई है.महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के साथ समान व्यवहार की नीति अपनाते हुए मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन सहित टिकट के जरिए होने वाले दर्शन पूजन के सभी विशेष व्यवस्था पर रोक रहेगी.स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित रहेगा और झांकी दर्शन की ही व्यवस्था लागू रहेगी.36 घंटे तक अनवरत दर्शन पूजन जारी रहेगा.
मंदिर प्रशासन ने ये सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा कर्मी और मंदिर के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं. इस बार महाशिवरात्रि पर मंदिर प्रशासन की ये पहली प्राथमिकता है.तीन दशक के बाद ये पहली महाशिवरात्रि होगी जब श्रद्धालु इस दिन व्यास जी के तहखाने का भी झांकी दर्शन कर सकेंगे.