बॉस फाटक स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्वांचल स्तरीय सोनार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी एव पूर्व पार्षद मनोज सिंह ने बताया कि, आगामी 3 मार्च को शास्त्री घाट वरुणा पुल पर पूर्वांचल स्तरीय सोनार समाज विशाल महासम्मेलन का आयोजन होगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों भाइयों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर उत्तर प्रदेश प्रशासन के द्वारा न्याय हो और लोक सभा चुनाव में भागीदारी सहित अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य कैलाश चंद्र सोनी और इसके साथ ही रवीन्द्र जायसवाल, हंसराज विश्वकर्मा, दुर्गेश सोनी इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।