रेल मंत्रालय द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी को राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की दिशा में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार के रूप में प्राप्त “रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” बासुदेव पांडा को भेंट की गई।
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली स्थित रेल भवन के सम्मेलन कक्ष में रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 150वीं बैठक के अंतर्गत रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा ने बरेका के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक ,लोको त्रिलोक कोठारी को प्रदान किया। जिसे बरेका के महाप्रबंधक को भेंट किया गया।
महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने सभी बरेका कर्मियों को पुनः बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर त्रिलोक कोठारी के साथ-साथ पूर्व मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ,सर्विस इंजीनियरिंग नीरज जैन, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं सचिव विजय, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, सहित उपस्थित रहे।