समाजिक संस्था विश्व बन्धु लायन्स क्लब व धार्मिक संस्था श्री लाट भैरव भजन मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तेलियाना स्थित क्लब सभागार में 40वी होली मिलन समारोह व नवर्षाभिनंदन का आयोजन किया गया। पारम्परिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम जानकी मंदिर के महंत रामदास महाराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। तदुपरांत संस्था के व्यवस्थापक केवल कुशवाहा ने आगन्तुकों का स्वागत अभिनंदन कर साथी कलाकारों के साथ गणेश वन्दना गाते हुये संगीतमय सुन्दर कांड पाठ का प्रारम्भ किया।
जिसमें विभिन्न मण्डलों से आये हुये गायको ने होली व चैती की धुनो पर राग-रागिनी के साथ कई भजन प्रस्तुत कर खूब रंग जमाया। संचालन शिवम अग्रहरि ने किया। समारोह के अवसर पर हनुमान जी, भगवान श्री राम दरबार, बाबा श्री लाट भैरव की भव्य झाँकी सजायी गयी। सम्पूर्ण सभागार को सुगंधीत फूलो व रंगीन झालरों से आकर्षक ढंग सजाया गया। इत्र फुलैल व अबीर-गुलाल लगाकर कर लोगो का स्वागत किया गया। भारतीय परिधान में नवीन-पुरातन कार्यकर्ताओं का जुटान सभी को आनंदित कर रहा ।कार्यक्रम की पूर्णाहूति होते ही गायक कलाकारों ने जमकर होली गीत गाये।पारम्परिक होली गीत व अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनायें दी व बड़े बुजुर्गो का चरणस्पर्श कर आशिर्वाद लिया। एक दूसरे को स्नेह भाव से आलिंगन करना आत्मीयता के रंग को और भी चटक बना रहा। जिसमे मुख्य रुप से व्यवस्थापक केवल कुशवाहा, गोविंद, धर्मेन्द्र शाह आदि उपस्थित रहे।