काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के "सात दिवसीय शिविर" का चतुर्थ दिवस वाराणसी, कमच्छा के शिक्षा संकाय परिसर में, शिक्षा संकाय की 'समुदाय सेवा समिति' के साथ संयुक्त रूप से सम्पन्न हुआ। शिविर के चतुर्थ दिवस का प्रारम्भ कुलगीत के साथ किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विनोद कुमार सिंह ने रक्तदान से जुड़े अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को साझा किया। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अजय कुमार सिंह ने एनएसएस के उद्देश्यों की स्वयंसेवकों के लिए जीवनपर्यंत उपयोगिता बताते हुए उत्साहवर्धक व्याख्यान दिया।
संकाय की 'समुदाय सेवा समिति' के प्रभारी डॉ0 सोमू सिंह ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए औपचारिक सम्भाषण दिया। इसके पश्चात संकायाध्यक्षा प्रो० अंजलि बाजपेयी ने भी रक्तदान की महत्ता बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा स्वनिर्मित समितियों ने तात्कालिक संक्षिप्त भाषण, हास्यनाटक एवं गीत की प्रस्तुति दी।