शहर दक्षिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 69 आदिविशेश्वर मे बेनिया बाग स्थित जोनल कार्यालय के अंदर स्वास्थ्य केंद्र का विधायक नीधी से लगभग 40 लाख का इंटरलॉकिंग और बाउंड्री वॉल का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक डा.नीलकंठ तिवारी के हाथों से सम्पन्न हुआ है..साथ मै CMO संदीप चौधरी , जोनल अधिकार संजय तिवारी, डा.कार्तिकेय सिंह रहे।
जिसमें प्रमुख रूप से मडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता-मडंल महामंत्री राजीव सिंह क्षेत्रीय पार्षद इंद्रेश सिंह पार्षद संजय केशरी पार्षद श्रवण गुप्ता अनन्तराज गुप्ता पार्षद अमरेश गुप्ता व सभी वरिष्ठ व सम्मानित कार्यकर्ता बन्धुओ व स्थानीय निवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।