काशी के पंचगंगा घाट पर हुआ महिला नौका दौड़ का आयोजन , महिलाओं ने रचा इतिहास

 विश्वमांगल्य सभा के तत्वाधान में काशी के पंचगंगा घाट पर महिला नौका दौड़ का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम विश्वमांगल्य सभा की काशी इकाई द्वारा महिला नौका दौड़ रूपी सामजिकता और सौहार्द के रूप में महिलाओं के उत्थान तथा समानता के आधार को ध्यान में रखकर मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ  पुनम मौर्या, अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुआ, और साथ में शिवांगिनी द्विवेदी, अभिलाष , आंनद प्रभा ,  श्रुति देशपांडे, आदि मातृशक्ति की मंच पर उपस्थिति रही। शिवांगीनी ने अपने वक्तव्य में कहाकि माता का मातृत्व भाव स्थायी करना तथा समाज व राष्ट्र का उत्थान करना मातृशक्ति का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि काशी की महिलाओं ने इतिहास रच दिया है


उत्तर भारत की पहली महिला नौका दौड़  प्रतियोगिता में हमारी नारीशक्ति ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह जननी भी हैं और पालनपोषिणी भी हैं। लगभग 20 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने स्पर्धा में भाग लिया और आगे भी ऐसी प्रतियोगिता होती रहेंगी जिससे महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़े एवं उनकी योग्यता में निखार आता रहे। कार्यक्रम में विश्वमांगल्य सभा की उत्तर प्रदेश संयोजिका प्रियंका , सहकार भारती के विपणन प्रमुख सुरेंद्र सिंह चौहान, सहित अनेक जनपदों से आयी सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में काशी प्रांत की विश्व सभा की कार्यकर्ताओं व स्वयं सेवको का विशेष योगदान रहा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post